भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी के लिए कार उपलब्ध करवाने वाला गिरफ्तार, पूर्व में पार्षद सहित पकड़े गए थे चार आरोपी

भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी के लिए कार उपलब्ध करवाने वाला गिरफ्तार, पूर्व में पार्षद सहित पकड़े गए थे चार आरोपी

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी के लिए कार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में पार्षद सहित 4 आरोपी पकड़े गए थे। थाना भिलाई भट्ठी ने भिलाई इस्पात संयंत्र से 132000 रुपये का कापर चोरी कर ले जा रहे आरोपीगणो को कार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार  किया है। पूर्व में आरोपीगणो के कब्जे से 220 किलोग्राम कापर वायर एवं घटना मे प्रयुक्त टाटा नैनो कार को जब्त किया गया था। 

 पुलिस के अनुसार दिनांक 24.04.2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ. के उप निरीक्षक के द्वारा थाना भिलाई भट्ठी मे एक लिखित सूचना लाकर पेश किया जिसमे भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर से कुछ व्यक्तियों के द्वारा भारी मात्रा मे कापर की चोरी करने के संबंध मे लेख किया है।  भिलाई भट्ठी  पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए पार्षद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है और घटना में प्रयुक्त वाहन स्वामी की पतासाजी की जा रही थी।

आज दिनांक को घटना में प्रयुक्त वाहन नैनो कार के मालिक की जानकारी लेकर आरोपी विजय कुमार साहू पिता सगरू राम साहू उम्र 38 साल निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो कि आरोपीगण को अपना नैनो वाहन चोरी के सामान को निकालने के लिए उपलब्ध करवाना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपीगण - 

1. पार्षद परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू पिता मुरलीधर देवदास उम्र 37 साल पता रिसाली बस्ती वार्ड नं 33 शिव चौक रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. लक्ष्मी तांडी पिता छोटू तांडी उम्र 37 साल ग्राम जोरातराई शीतला पारा, थाना उतई, जिला दुर्ग (छ.ग.)

3. हर्ष देशमुख ऊर्फ पुष्पेंद्र ऊर्फ चाकलेटी पिता त्रिभुवन देशमुख उम्र 22 साल पता स्टेशन मरोदा आदिवासी कालोनी शिव मंदिर के पास नेवई, थाना नेवई, जिला दुर्ग (छ.ग.)

4. योगेश विश्वकर्मा पिता स्व् दिनेश विश्वकर्मा उम्र 26 साल पता स्टेशन मरोदा शंकर पारा स्टेशन के पास नेवई थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.)

इसे भी पढ़ें 

दुर्ग जिले में चोरी के आराेप में पार्षद सहित चार गिरफ्तार - https://www.azadhindtimes.com/AzadhindTimes-16692