एक देश, एक चुनाव" विषय पर भिलाई 3 बाजार में ऐतिहासिक संगोष्ठी

भिलाई। भिलाई 3 बाजार के सिंधी भवन में "एक देश एक चुनाव" विषय पर एक भव्य संयुक्त समारोह का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारी संघ भिलाई 3 और भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जेठानी और व्यापारी संघ अध्यक्ष सम्मन नथानी ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में लोकसभा, राज्यसभा, नगरीय निकाय और ग्रामीण चुनावों को एक साथ कराने की आवश्यकता और उसके लाभों पर प्रकाश डालना था। वक्ताओं ने बताया कि आज़ादी के बाद प्रारंभिक वर्षों में तीन बार सभी चुनाव एक साथ हुए थे, जिससे आर्थिक संसाधनों की बचत हुई और प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर बनी रही। लेकिन बाद में चुनाव अलग-अलग समय पर होने लगे, जिससे सरकार, प्रशासन और जनता पर आर्थिक और मानसिक दबाव बढ़ा।
समारोह में प्रमुख रूप से अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन, व्यापारी संघ भिलाई 3 अध्यक्ष सम्मन नथानी, मुख्य वक्ता शिरीष अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, दिलीप पटेल, प्रेम सागर चतुर्वेदी, भाजपा जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू व बिजेंद्र सिंह, भिलाई 3 मंडल अध्यक्ष वरुण यादव,भिलाई 3 निगम नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा, फिरोज फारूखी सहित कई अन्य समाजसेवी, व्यापारीगण और मीडिया के साथी शामिल रहे।
वक्ताओं ने अपने विचारों में बताया कि "एक देश, एक चुनाव" प्रणाली लागू होने से ना सिर्फ चुनावी खर्चों में भारी कमी आएगी, बल्कि देश के विकास कार्यों में गति भी आएगी। इससे बार-बार आचार संहिता लागू होने से रुकने वाले विकास कार्य भी बिना बाधा के संपन्न हो सकेंगे।इस अवसर पर व्यापारी वर्ग ने निर्णय लिया कि वे देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर "एक देश, एक चुनाव" की प्रणाली को शीघ्र लागू करने की मांग करेंगे। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में इस पहल का समर्थन किया और इसे देशहित में अत्यंत आवश्यक बताया।कार्यक्रम अंततः एक प्रेरणादायी और सफल आयोजन साबित हुआ, जिसमें व्यापारियों, राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा की।