जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। जिले में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जादुई कलश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए वसूलने वाले चार ठगों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आरपी ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी खड़ी की थी और इसके जरिए लोगों को झांसा देकर लाखों की ठगी की।

एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कंपनी के सदस्य बनाने और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों लोगों से मोटी रकम वसूली। लोगों को विश्वास दिलाया गया था कि जादुई कलश विदेश में बेचा जाएगा और इसके बाद उन्हें मुनाफा मिलेगा। पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि आरोपियों ने करीब 1 करोड़ 94 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज की हैं। एसपी ने कहा कि ठगी की रकम इससे कहीं ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कई लोग अब भी सामने आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।