छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्रा की हत्या, फायर वाचर गिरफ्तार

DNA टेस्ट के बाद आरोपी ने जुर्म कबूला

छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्रा की हत्या, फायर वाचर गिरफ्तार

सूरजपुर। जंगल में मिले नाबालिग छात्रा के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने छात्रा को गलत नियत से रोका था, लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र के बासबारी जंगल का है।

जानकारी के मुताबिक बासबारी जंगल में एक नाबालिग छात्रा का शव मिला था। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी फायर वाचर शिवाराम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी गुनाह कबूलने में आना-कानी कर रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी का DNA टेस्ट करवाया। DNA टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ने छात्रा की हत्या करने की बात कबूली।

आरोपी ने बताया कि, उसने गलत नियत से छात्रा को रोका था, लेकिन छात्रा लगातार उसकी हरकत का विरोध कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी शिवराम ने उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को गड्ढे में छिपाकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सायकल और टिफिन दूर फेंक आया। फिर, वापस आकर शव को गड्ढे से निकालकर दूसरी जगह अधनग्न अवस्था में फेंक दिया और खुद साल्ही बांध में जाकर नहाने के बाद घर लौट गया।

पूछताछ के दौरान संदेह की सुई बासबाड़ी चौकीदार शिवराम की ओर मुड़ी, जो बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब उसके पास से एक टांगी और टी-शर्ट बरामद कर मृतिका के डीएनए से उनका मिलान कराया, तब मामला साफ हो गया।