हत्या के मामले का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजीश के वजह से दिया था घटना को अंजाम
भिलाई। हत्या के मामले का फरार मुख्य आरोपी को पकड़ने में कुम्हारी पुलिस पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। सफलता पाई है। आपसी रंजीश के वजह से घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
दिनांक 11.08.2023 को प्रार्थी हितेश देशलहरे पिता खूबचंद देशलहरे निवासी ग्राम चोरहा (रामपुर) ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के बुआ का लड़का कमल खुंटे प्रार्थी के पडोस में रहता है जिसकी पत्नि का डिलवरी हुआ है जो अस्पताल में भर्ती है। जिसे दिनांक 10.08.23 को अस्पताल में खाना पहुॅचा कर रात्रि करीबन 11:45 बजे प्रार्थी और कमल खुंटे वापस अपने घर रामपुर चोरहा आये तो कमल खुंटे के घर के सामने भीखम चेलक और मुकेश गाली-गलौच कर रहे थे जिसे समझाने पर मुकेश वहाँ से चला गया और भीखम चेलक, प्रार्थी और कमल खुंटे के साथ धक्का मुक्की करने लगा। हो- हल्ला की अवाज सुनकर भीखम के रिस्तेदार पिता गणेश चेलक, एवं भतीजा गौतम चेलक भी वहाँ आ गये और साथ मिलकर थक्का-मुक्की, गाली-गलौच करने लगे इतने में ही भीखम चेलक प्रार्थी हितेश देशलहरे को बायें हाथ कंधे और पीठ में अपने पास रखे धारदार चाकू से 3 बार वार किया तो प्रार्थी और कमल खुंटे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे कमल खुंटे को गणेश चेलक और गौतम चेलक पकड़ लिए और भीखम चेलक हत्या करने की नीयत से कमल खुंटे के पेट में नाजूक जगह पर कई बार चाकू से वार किया जिससे कमल खुंटे वही मृत होकर गिर गया। मृतक कमल खुंटे और प्रार्थी के पिता खूबचंद देशलहरे से भीखम चेलक का पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका था इसी बात की पुरानी रंजीश के कारण ही भीखम चेलक द्वारा हत्या करने की नीयत से चाकू से हमला किया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 162 / 2023, धारा 307, 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा (भा. पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर (रा.पु.से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग श्री राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक केशव कौशले के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे । विशेष सूत्रों से आरोपी गणेश चेलक, गौतम चेलक के गाँव में ही छीपे होने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी भीखम चेलक घटना कारित कर फरार हो गया था। दिनांक 14.08-2023 को सिरसा गेट के पास भागने के फिराक में आरोपी भीखम चेलक गाड़ी का इंतजार कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलजरब चाकू बरामद किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. सत्येन्द्र मढरिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, भावेश पटेल, गुनीत निर्मलकर, डी प्रकाश एवं थाना कुम्हारी से सउनि अजय सिंह, आर. राजकुमार सिंह, बंटी सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :-
(01) भीखम चेलक पिता गणेश चेलक, निवासी ग्राम चोरहा (रामपुर), थाना कुम्हारी, जिला दुर्ग (छ.ग.)