प्राचीन शिवलिंग में जलाभिषेक कर की संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना
भिलाई। सावन माह के अवसर पर ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति के संयोजक के सुमन शील के नेतृत्व में 23 वां वर्ष शिवनाथ नदी धाम तट पर से 515 कांवरियों का दल कांवड़ में जल भरकर तथा हाथ में झंडा लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए पावर हाउस चौक रविशंकर शुक्ल मार्केट के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर के प्राचीन शिवलिंग में जलाभिषेक किया गया तथा शिवजी की पूजा-अर्चना कर बाबा से संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की। सावन माह के सातवें सोमवार कड़ी धूप के बीच बाबा की कृपा से शिवनाथ नदी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला कांवरियों का जत्था उपस्थित रहा। इससे पहले सुबह 7 बजे बड़ी संख्या में भिलाई के विभिन्न वार्ड के लोग कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए शिवनाथ नदी पहुंचे और स्नान करने के पश्चात भिलाई वासियों सहित संपूर्ण जगत के कल्याण के लिए शिवनाथ नदी तट पर मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ आरती की गई तथा द्वीप प्रज्वलित करने के उपरांत कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा के दौरान बोल बम के नारों के साथ पूरे रास्ते में कांवरियों की टोली को शिव भक्ति के गीतों पर झूमते नाचते हुए देखा गया। कावडिय़ों की टोली का विभिन्न चौक चौराहे पर भिलाई के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संस्था के द्वारा स्वागत किया गया। कावरियों दल में मुख्य रूप से सुमित्रा मांझी, सरोज सेन, दीपक मिश्रा, मोहन रेड्डी, राजू गुप्ता, धर्मेंद्र देवांगन, मनीष माझी, उज्जवल सेन, नरेंद्र मोहड़, शुभम चौधरी, अंकित, रजत, गोविंद माझी, मीरा गुप्ता, ज्योति, ललिता, बबिता, मीरा गुप्ता, गीता, गंगा साहू, इंद्रासन, उर्मिला, अंजली, कुसुमगौरव, दिलीप साहू, तारकेश्वर सहित अनेकों मौजूद थे।