वैशाली नगर विधायक ने निकाली तिरंगा यात्रा, हजारों युवा हुए शामिल
जमकर आतिशबाजी और गगनचुंबी नारों से "आपरेशन सिंदूर" का किया स्वागत

भिलाई। देर रात आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की खबर से पूरे देश में जश्न का माहौल है। पहलगाम आतंकी हमले से आहत भारतवासियों ने आपरेशन सिंदूर को देश के लिए स्वागतेय कदम बताते हुए हर्ष व्यक्त किया है। वैशाली नगर विधायक के आह्वान पर बुधवार शाम 6 बजे से आयोजित भव्य तिरंगा रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया और आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष जताया है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि आज हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है, जिस प्रकार से हमारी माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों ने किया था, रात एक बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने एयर स्ट्राइक करवाया जिसमें हमारे जवानों ने आतंकियों के ठिकानों में घुस कर उसे ध्वस्त किया, उससे हम सभी भारतीय प्रफुल्लित हैं। इसलिए आज शाम को 6 बजे विधायक शामिल ऐसे में विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाल कर और सेना के जवानों को धन्यवाद दिया गया है।
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से वैशालीनगर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को धन्यवाद दिया, देश के गृहमंत्री अमित शाहजी का भी आभार जताया। मुझे ऐसा लगता है कि निश्चित रूप से आज हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है। जो कोई भी ऐसा आतंकी हमला करने की कोशिश करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब देने का यह उदाहरण है। जिस तरह से सशस्त्र बल के जवानों ने एक एक को चुन चुन कर मिनटों के अंदर तबाह किया, पाकिस्तान में घुसकर मारा है, यह हम सबके लिए बड़ा और गर्व का दिन है।
वैशाली नगर विधायक कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा देश भक्ति धुन पर शांति नगर, नेहरू नगर, जुनवानी, कोहका, सुपेला, पावर हाऊस, छावनी होते हुए वैशाली नगर पहुंची। इस दौरान जगह जगह आतिशबाजी कर सशस्त्र बल के जवानों और भारतीय सेना पर गर्व जताते हुए देश भक्ति नारे भी लगे। तिरंगा यात्रा में भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।