करीब 13 लाख रुपए गबन करने वाला सेल्समेन दुर्ग स्टेशन में पकड़ा गया, दो साल से था फरार

करीब 13 लाख रुपए गबन करने वाला सेल्समेन दुर्ग स्टेशन में पकड़ा गया, दो साल से था फरार

भिलाई। थाना नंदनी नगर पुलिस ने करीब 13 लाख रुपए गबन करने वाले सेल्समेन को दुर्ग स्टेशन में पकड़ा है। आरोपी दो साल से फरार था।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी डा० मुकेश खुबवाली निवासी अहिवारा के द्वारा थाना नंदनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी लोमस यादव जो प्रार्थी के सीमेंट दुकान अहिवारा में सेल्समेन का काम करता था। सेल्समेन में काम करने के दौरान दिनांक 01.04.2022 से 08.10.2022 के मध्य सीमेंट बिक्री के रकम 1273359 रूपये का गबन कर फरार हो गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर *थाना नंदनी नगर में अपराध कमांक 002/2023 धारा 408 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना नंदनी नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकरण के फरार आरोपी मुकेश को घेराबंदी कर दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकडा गया है। पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर गबन किये गये पैसों का उपयोग उधार की रकम चुकान में उपयोग करना एवं सम्पूर्ण राशि खर्च हो जाना बताया। आरोपी को गिरफ्‌तार कर न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

 गिरफ्तार आरोपी

लोमस यादव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम डोगरिया थाना नंदनी नगर ।