सुबह-सुबह हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों के मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सुबह-सुबह हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों के मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून। आज सुबह उत्तरकाशी जिले में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 6 लोगों के मौत की खबर है। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह उत्तरकाशी के गंगनानी में करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक था, जिसमें पांच महिलाओं सहित दो पुरुष और एक पायलट सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सात लोगों में से छह लोगों की मौत हो गई है। एक घायल बताया जा रहा है। इनमें दो यात्री आंध्र प्रदेश निवासी और चार महाराष्ट्र के रहने वाले थे।