लाहौर में ड्रोन अटैक, तीन धमाकों से दहशत में लोग, देखें VIDEO 

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में ताबड़तोड़ तीन धमाके हुए हैं. पाक मीडिया का दावा है कि लाहौर में ड्रोन से अटैक हुए हैं. लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. धमाकों के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. 

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि वे धमाकों की जगह और उनकी वजह का पता लगा रहे हैं. लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास वाल्टन रोड पर कई धमाके सुने गए. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने धुएं के गुबार देखने की खबर दी है.

सूत्रों की मानें तो वाल्टन एयरपोर्ट के बाद ड्रोन से अटैक हुआ है. धमाकों के बाद लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह एक तरह से ड्रोन अटैक है. यह विस्फोट वहां हुआ है, जहां वाल्टन एयरपोर्ट के पास पाकिस्तानी आर्मी का यूनिट है.