एक शाम मन्ना डे के नाम और मंच का शुभारंभ कल

एक शाम मन्ना डे के नाम और मंच का शुभारंभ कल

भिलाई। महान गायक मन्ना डे के 106 वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक शाम मन्ना डे के नाम  संगीतमय कार्यक्रम 1 मई गुरुवार की शाम 7 बजे से रिसाली के रिसाली लड्‌डू गणेश मैदान में आयोजित है। इस दौरान रिसाली लड्‌डू गणेश मैदान में मंच का भी शुभारंभ किया जाएगा। अतिथि के रूप में रिसाली महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, एमआईसी सदस्य अनुप डे, पार्षद जमुना ठाकुर आदि मौजूद होंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ गायक श्यामल गोस्वामी और नैवेद्य एण्ड ग्रुप द्वारा मन्ना डे की गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।