आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत, हिन्दुओं को बनाया निशाना, देखें VIDEO

जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन घाटी इलाके मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुई। आतंकियों की तलाश में ड्रोन, खोजी कुत्ता, हेलिकॉप्टर के साथ आसमान-पाताल सब एक कर दिया गया है। आतंकियों ने यूपी के शुभम द्विवेदी से नाम पूछा फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद अन्य लोगों पर फायरिंग की और मौके से भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। मृतकों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी मारे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिन दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे। शाह आज पहलगाम जा सकते हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी शाह से फोन पर बातचीत की है। अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं.

दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए. विनय करनाल शहर के सेक्टर सेक्टर 7 के रहने वाले थे. गौरतलब है कि उनकी शादी छह दिन पहले हुई थी और दो दिन पहले ही परिवार ने उनकी रिसेप्शन दी थी. अहम बात है कि हमले के बाद सबसे वायरल तस्वीर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमानी की है. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को सीने-छाती और बाजू में मारी थीं गोलियां, हनीमून पर गए थे, 2 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे।विनय नरवाल को आतंकियों ने छाती, गले और उल्टी बाजू के पास गोलियां मारी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.