हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बंगाली नववर्ष पोइला बोइशाख, गायक अंकन ने सुमधुर गीतों से बांधा समां
भिलाई बंगाली समाज का आयोजन, आंधी तूफान का नहीं दिखा लोगों पर कोई असर, रही खचाखच भीड़
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08
भिलाई। बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा 15 अप्रैल मंगलवार को पोइला बोइशाख बंगाली नववर्ष मनाया गया। भिलाई बंगाली समाज द्वारा ओपन एयर थियेटर सिविक सेंटर भिलाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंधी तूफान के बाद भी लोगों का हौसला कम नहीं हुआ। सैकड़ों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ उपस्थिति दर्ज कराते हुए नए-पुराने गीतों के साथ बंगाली नववर्ष का सेलिब्रेशन किए। इस दौरान कैलेंडर का भी वितरण किया गया। आयोजन का यह 20 वां वर्ष था।
कार्यक्रम की शुरूआत भिलाई बंगाली समाज के संरक्षक मानव सेन, अध्यक्ष सुप्रोभात पाल, पूर्व अध्यक्ष डीके दत्ता व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कर की गई। ओपन एयर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में जी बांग्ला सारेगामा फेम और उभरता हुआ प्लेबैक सिंगर अंकन ने अपने टीम के साथ सुमधुर नए व पुराने हिंदी और बांग्ला गीतों की प्रस्तुति दी। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से गायक अंकन ने समां बांधा। सरल सभाव और व्यक्तित्व के धनी गायक अंकन अपने सुमधुर आवाज से लोगों का दिल जीता। लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए जश्न मनाया। मंच संचालन राजदीप सेन ने किया।
लगाई गई थी लीजेंड ऑफ बंगाल की गैलरी
आयोजन स्थल पर बंगाल के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी लीजेंड ऑफ बंगाल नाम से एक गैलरी भी बनाई गई थी। इसमें अपने कर्म, साहस, भक्ति, त्याग एवं तेज से बंगाल व देश को गौरवशाली बनाने वाले लोगों की जीवन परिचय प्रदर्शित की गई थी। इसमें चैतन्य महाप्रभु, रानी रासमणी, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, राजा राम मोहन राय, रबिन्द्र नाथ ठाकुर, रामकृष्ण परमहंस, सर आशुतोष मुखर्जी, राजेन्द्र नाथ मुखर्जी, शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय, जगदीश चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद आदी की जीवन परिचय को दर्शाया गया। मंच संचालक के दौरान राजदीप सेन ने बताया कि आज के युवा अपनी इतिहास भूलते जा रहे हैं। यह गैलरी इसलिए लगाई गई है ताकि आज के युवा पीढ़ी न केवल बंगाल के नायकों को याद करेंगे बल्कि उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी नई दिशा देने में मदद मिलेगी।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08