गौतम सिल का चित्रकला प्रदर्शनी 24 अप्रैल से

गौतम सिल का चित्रकला प्रदर्शनी 24 अप्रैल से

भिलाई। भिलाई निवासी प्रख्यात चित्रकार गौतम सिल के चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया गया है। नेहरू आर्ट गैलरी सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित इस प्रदर्शनी में गौतम सिल द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की जाएगी। श्री सिल ने कला प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। बता दें कि गौतम सिल (66 वर्ष) स्व. सदानंद सिल के पुत्र हैं। वे भिलाई में पले बढ़े। सेक्टर-10 बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ाई की और बैंक ऑफ इंडिया से वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए। बचपन से ही उन्हें पेंटिंग में रुचि थी। वे पिछले 37 वर्षों से बच्चों को चित्रकाला सीखा रहे हैं। यह उनकी पहली प्रदर्शनी है।