लोन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 72 लाख रुपए की ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपियों की तलाश जारी

लोन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 72 लाख रुपए की ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपियों की तलाश जारी

कांकेर. लोन दिलाने के नाम पर 28 लोगों से 3 करोड़ 72 लाख रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. पुलिस ने फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए छत्तीसगढ़ के अलग- अलग जगहों से 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 50 प्रतिशत राशि का सौदा कर लोन की किस्त पटाने का झांसा दिया था. इस मामले में कई बैंक और फाइनेंस कंपनी की भूमिका भी नजर आ रही है. पुलिस इनकी भी जांच कर रही है. प्रकरण के अन्य 6 नामजद आरोपियो की लगातार खोजबीन जारी है. पूरे मामले में आरोपी 50 प्रतिशत राशि को आरटीजीएस यूपीआई चेक, नगद माध्यम से पीड़ितों से लिया जाता था. सेक्शन लोन का ईएमआई कंपनी के द्वारा पटाया जाएगा बोलकर कुल 28 लोगो से  3 करोड़ रूपये से अधिक धोखा धड़ी किया गया था। 

एसडीओपी मोहशीन खान के अनुसार चारामा के रहने वाले मनोज सिन्हा थाना आकर मामला दर्ज कराया था कि आरवी कम्पनी, अंबिकापूर स्पर्श पडवाईजर्स प्राईवेट लिमिटेड रायपुर के फाउंडर अभय कुमार गुप्ता, रागीव हुसैन, मनोज प्रधान सुरेन्द्र करियाम एवं अन्य के द्वारा कई सरकारी कर्मचारी से अधिकतम से अधिकतम लोन दिलाने का तथा उसका EMI कंपनी के द्वारा ही चुकाने का झांसा देकर करीब 28 नामदज लोग और अन्य पीडितो के साथ धोखा देकर सबके ऊपर मल्टीप्लाई बैंको से लोन सेन्सन कराया गया था।

आरोपियों के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को चिन्हांकित कर जिन लोगो को लोन की जरूरत हो या किसी मजबूरी में हो परन्तु उन्हें अपने सैलरी के बेस पर कोई बैंक लोन नहीं देते एवं जिनका पहले भी लोन चल रहा है उनको भी आपका लोन क्लोज करके आपको लोन दिया जायेगा बोलकर झांसे में लेकर आर वी कम्पनी अम्बिकापुर एव रायपुर स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर के द्वारा कई बैंको जिनसे उक्त कपनी का टाईअप है HDFC, ICICI, Bandhan, Axis, IDFC, YES, Kotak Bank, bank of baroda एवं प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों आदित्य बिड़ला घोला मंडलम, बजाज फाईनेश, fullertion india finnablo एवं पायरॉस एप के आरोपियों के द्वारा लोन लेने वाले लोगो से PAN कार्ड आधार कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, फार्म न. 16 इत्यादि लोगों से लेकर कई बैंको से घर बैठे ही बगैर बैंक गए ही पर्सनल लोन शैक्शन कराया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी की रकम को ट्रेडिग शेयर मार्केट क्रिप्टो करेसी फोरक्स एव अन्य सेक्टर में लगना बताया गया एवं लगभग 1.5 करोड़ रुपये लेकर फरार होना कबूल किए है.  प्रकरण के अन्य 6 नामजद आरोपियो की लगातार खोजबीन जारी है. प्रकरण में आर वी कम्पानी, अंबिकापूर स्पर्श एडवाईजर्स प्राईवेट लिमिटेड रायपुर से जुड़े दस्तावेजो की जप्ती कार्यवाही किया जा रहा है. प्रकरण में आरोपियों के बैंक खातों को सीज करवाया गया है। 

दरअसल 3 दिन पहले चारामा के एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरवी कंपनी अम्बिकापुर, स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के फाउंडर व अन्य द्वारा अधिक से अधिक लोन दिलाने का झांसा दिया गया. कहा गया कि लोन से निकाली गई राशि में 50 प्रतिशत राशि संबंधित को जमा करने होंगे और 50 प्रतिशत राशि कंपनी द्वारा जमा की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोन की 50 प्रतिशत राशि लेने के बाद भी आरोपियों ने राशि जमा न कर धोखाधड़ी की. लगभग 28 लोगों से 3 करोड़ 72 लाख रुपए की ठगी की गई है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में कम्पनियों के साथ टाईअप बैंक HDFC, ICICI Bandhan, Axis, IDFC, YES, Kotak, bank of baroda, बैंक पर्व प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियाँ आदित्य बिड़ला, चोला मंडलम, बजाज, fullerton india, finnablo एवं पावरोंसे की  भूमिका की भी जांच की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 50 प्रतिशत राशि का इस्तेमाल शेयर मार्केट में किया करते थे. 

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगण
1. अभय कुमार गुप्ता उर्फ अभय कात गुप्ता पिता अजय कति गुप्ता निवासी तखनपुर सरगुजा
2 मनोज कुमार भगत पिता स्व. दिलमजन भगत उम्र 38 वर्ष निवासी अम्बिकापुर
3. रागीच हुसैन उर्फ वासु पिता अफसर हुसैन उम 21 वर्ष निवासी लखनपुर सरगुजा
4. सुरेन्द्र सिंह कडियाम पिता धरम सिंह कड़ियाम उम्र 36 वर्ष निवासी शिवनगर पोस्ट तारा जिला सुरजपूर (छ.ग.).
5. नेक राम सिन्हा पिता झाडू राम सिन्हा उन 31 वर्ष निवासी करिहा थाना चारामा जिला कांकेर
6. विभा वर्मा पिता लेखराम वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी शिवानंद नगर थाना खमतराई रायपुर
7. पुजा यादव पिता खेदु राम यादव उम 24 वर्ष निवासी ग्राम सिलघट जिला बेमेतरा ।