रोक के बावजूद चल रहा था डी मार्ट में निर्माण कार्य, हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

रोक के बावजूद चल रहा था डी मार्ट में निर्माण कार्य, हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

भिलाई। नगर निगम भिलाई द्वारा लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल के आगे वार्ड 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी में निर्माणाधीन डी मार्ट के निर्माण पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी की गई थी। नोटिस के बाद भी निर्माण का जारी था। इसकी सूचना मिलते ही हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। निगम के अधिकारी के काम रोकने के आदेश के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।

रविवार को हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में निर्माणाधीन डी मार्ट परिसर में पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद डी मार्ट के साइट इंजीनियर मिश्रा से नोटिस का हवाला देते हुए काम रोकने बात कही गई। साइट इंजीनियर मिश्रा ने हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्हें काम बंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है।

इस पर हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ तीखी बहस शुरू हो गई। वे काम बंद कराने की बात पर अड़े रहे। कुछ देर बाद नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा विभाग के इंजीनियर दौलत चन्द्राकर मौके पर पहुंचे, लेकिन काम बंद करवाने के बजाए वे पास में स्थित रेनाल्ट कार शो रूम में घुस गए। करीब आधे घंटे बाद वे वहां से बाहर निकल डी मार्ट के साइट पर पहुंचे और काम बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान जब हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारियों द्वारा निगम के इंजीनियर दौलत चन्द्राकर से पूछा गया कि उन्हें प्रदर्शन की सूचना कहा से मिली और निर्माण कार्य में रोक के बाद भी किसके अनुमति से कार्य चल रहा था तो इसका जवाब वे नहीं दे पाए। बहरहाल काम बंद करने के निर्देश के बाद हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता वापस लौट गए।