कॉपर वायर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक नाबालिग सहित 5 पुलिस की गिरफ्त में

कॉपर वायर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक नाबालिग सहित 5 पुलिस की गिरफ्त में

भिलाई। पुरानी भिलाई पुलिस ने कॉपर वायर चुराने वाले गिरहों का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों कब्ज से 52 किलो कॉपर वायर जब्त की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेगा गया है।

जानकारी के अनुसार विगत 15 नवंबर को अकलोरडीह स्थित हर्ष इंडस्ट्रीज के गोदाम से कॉपर वायर चोरी हुई थी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने 21 नवंबर को धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की। विडीयो फुटेज चेक करने पर कुछ आज्ञात आरोपियों द्वारा कम्पनी के अंदर प्रवेश कर बिजली की कॉपर वायर को 9 नवंबर से 14 नवंबर तक चोरी करना पाया गया।

थाना पुरानी भिलाई द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पता तलास की जर रही थी। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने जोन 1 सेक्टर 11 भिलाई निवासी डी. वेंकटेश उम्र 24 साल, सुभाष नगर नंदनी रोड छावनी निवासी डी. विवेक उम्र 23 साल, देना बैंक के पीछे छावनी निवासी के. शांता राव उम्र 25 साल, गौतम नगर खुर्सीपार निवासी रवि विश्वकर्मा उम्र 21 साल और एक नाबालिग लड़के को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किए।