भिलाई बंगाली समाज का ड्राइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन 7 दिसंबर को

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज की बैठक सेक्टर-7 स्थित भवन में आयोजित की गई। इसमें 7 दिसंबर को दुर्ग जिले में ड्राइंग एंड पेंटिंग कॉम्पिटिशन करवाने का निर्णय लिया गया। विजेता प्रतिभागियों को 22 व 23 जनवरी को आयोजित नेताजी सुभाष जयंती और फूड फेस्टिवल के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।

राजदीप सेन ने बताया कि दुर्ग-भिलाई में ड्राइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन के लिए करीब 17 सेंटर बनाए गए है। सेक्टर 1 मिलन संघ, सेक्टर 4 बीकेपी, सेक्टर 7 वाटर टेंक डोम शेड, हुडको कालीबड़ी, दुर्ग कालीबाड़ी, स्मृति नगर कालीबड़ी, राधिका नगर कालीबाड़ी, वैशाली नगर कालीबड़ी, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी, सिंधिया नगर कालीबारी दुर्ग, मैत्री नगर दुर्गा मैदान, बोरसी सांस्कृतिक भवन, नेहरू नगर कालीबड़ी, प्रगति नगर हिंदू मिलन मंदिर, चौहान टाउन सहित स्नेह संपदा स्कूल, प्रयास मूक बधिर स्कूल आदि स्थानों में सुबह 9.30 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू की जाएगी। ग्रुप ए में नर्सरी से लेकर कक्षा पहली, ग्रुप बी में कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा चौथीं, ग्रुप सी में कक्षा पांचवीं से लेकर कक्षा सातवीं और ग्रुप डी में कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा दवीं के बच्चे शामिल होंगे उन्होंने बताया कि पिछले साल आयोजित कार्यक्रम में करीब 900 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।


