एसटीएफ बघेरा में फायरिंग ट्रेनिंग जारी, सभी अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल

एसटीएफ बघेरा में फायरिंग ट्रेनिंग जारी, सभी अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल

दुर्ग। पुलिस जवानों की फायरिंग दक्षता बढ़ाने के लिए एसटीएफ बघेरा में वार्षिक फायरिंग अभ्यास शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया जा रहा है।

28 नवंबर 2025 से शुरू हुए इस अभ्यास में जिला पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से शामिल किए जा रहे हैं। लक्ष्य साफ है कि जिले के सौ प्रतिशत पुलिसकर्मियों को फायरिंग ट्रेनिंग से गुजरना होगा।

अधिकारियों का मानना है कि नियमित फायरिंग प्रैक्टिस से आत्मविश्वास बढ़ता है और बल की क्षमता भी मजबूत होती है। यही वजह है कि इस बार पूरे स्टाफ को प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया है।