आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ शहीद

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर। सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) कुलदीप चंद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। जेसीओ सब कर्नल रैंक का पोस्‍ट होता है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने शुक्रवार देर रात केरी भट्टल इलाके में एक अग्रिम वन क्षेत्र में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी। इसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई जो काफी देर तक जारी रही।