जैश कमांडर सैफुल्लाह सहित तीन आतंकी मुठभेड़ में ढेर

जम्मू कश्मीर। किश्तवाड़ में बीते कई दिनों से जारी मुठभेड़ में सेना ने जैश कमांडर सैफुल्लाह सहित तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इलाके में और भी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना ने ड्रोन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है। आतंकवादियों की ओर से रूक-रूककर फायरिंग की गई थी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मारे गए तीन आतंकी पाकिस्तानी मूल के है। आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।