नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाया गया हथियारों का जखीरा बरामद

सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाया गया हथियारों का जखीरा बरामद

लातेहार(एजेंसी)। झारखंड के अति नक्सल प्रभावित जिलों में से एक लातेहार में फिर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। सुरक्षाबलों ने लातेहार के मनिका थानाक्षेत्र अंतर्गत कुरुमकेता जंगल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में केन बम, राइफल, प्रेशर बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्रिया हैं। बताया जाता है कि नक्सलियों ने ये हथियार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से जमा किए होंगे जो सर्च आॅपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ लग गए। 
बता दें कि लातेहार के कुरुम जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस के जवानों द्वारा सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जंगल से भारी संख्या में केन बम, प्रेशर कुकर बम, राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्रियां जब्त की गई। पिछले काफी दिनों से इलाके में सीआरपीएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से झारखंड में नक्सली कोल्हान प्रमंडल इलाका अंतर्गत सघन जंगलों को अपना ठिकाना बनाए बैठे हैं। झारखंड के चाईबासा, लोहरदगा, लातेहार और गढ़वा में नक्सलियों की उपस्थिति है। चाईबासा में दिसंबर और जनवरी महीने में कई आईईडी ब्लास्ट भी हुए। केवल चाईबासा में ही गोइलकेरा और तुम्बाहाका जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट में अब तक सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के 1 दर्जन से ज्यादा जवान जख्मी हो चुके हैं। इस बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को सीमित क्षेत्र में घेरने में सफलता पाई है।