हुडको कालीबाड़ी में चैत्र नवरात्रि बासंती पूजा 30 मार्च से

हुडको कालीबाड़ी में चैत्र नवरात्रि बासंती पूजा 30 मार्च से

भिलाई। रबिन्द्र निकेतन हुडको कालीबाड़ी में चैत्र नवरात्रि बासंती पूजा 30 मार्च से आयोजित है। हर साल की तरह इस बार भी भव्य ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि मां बसंती दुर्गा पूजा को लेकर हुडको कालीबाड़ी में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चैत्र मां बसंती दुर्गा पूजा को शारदीय दुर्गा पूजा की भांति भव्य रूप से मनाने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

30 मार्च रविवार को शाम 6 बजे ज्योति कलश स्थापना, मूर्ति स्थापना, शाम 7.30 बजे संध्या आरती के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। 31 मार्च को पूजा एंव चंडी पाठ रात 8.30 बजे, पुष्पांजलि व संध्या आरती शाम 7.30 बजे, 4 अप्रैल को महा सप्तमी पूजा सुबह 8.30 बजे, पुष्पांजिल सुबह 11 बजे, भोज सुबह 11.30 बजे, संध्या आरती शाम 7.30 बजे, 5 अप्रैल को महा अष्टमी पूजा सुबह 8 बजे, पुष्पांजिल सुबह 11 बजे, भोग 11.30 बजे एवं संध्या आरती शाम 7.30 बजे, संधी पूजा रात 11.58 बजे, बलिदान रात 12.22 बजे, पूजा समापन एवं पुष्पांजिल रात 12.50 बजे, 6 अप्रैल रामनवमी के दिन महा नवमी पूजा सुबह 8 बजे, पुष्पांजिल सुबह 11 बजे, भोग 11.30 बजे, संध्या आरती 7.30 बजे, 7 अप्रैल को दशमी पूजा सुबह 8.30 बजे, पुष्पांजिल सुबह 10 बजे, प्रतिमा बरन सुबह 10.30 बजे, सिंदूर दान उत्सव सुबह 11 बजे, विसर्जन शाम 7.30 बजे, विजय दशमी एवं शांतिजल रात 9 बजे आयोजित है। वहीं हनुमान जयंती पर 12 अप्रैल सुबह 8 बजे पूजा, सुबह 10 बजे पुष्पांजिल, भोग सुबह 11.30 बजे, संध्या आरती 7.30 बजे एवं प्रसाद वितरण रात 8.30 बजे होगा।