वीरभद्र महायज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा 30 मोर्च से

राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम में होगा भव्य आयोजन

वीरभद्र महायज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा 30 मोर्च से

दुर्ग। वीरभद्र महायज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में किया गया है। संस्थापक संत श्री माता जी के अनुसार 30 मार्च से 6 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वीरभद्र महायज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। इस वृहद आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।