ग्राम पंचायत निकुम में तालाबों की सफाई अभियान जोरों पर, सरपंच ने भी मजदूरों के साथ बहाया पसीना, देखें VIDEO

दुर्ग। ग्रामीण क्षेत्रों के निस्तारी तालाबों को पानी से भरा जा रहा है। तालाबों में पानी भरने से पहले ग्राम पंचायत निकुम में सभी तालाबों में सफाई अभियान जारी है। मजदूरों के साथ-साथ सरपंच भागवतराम पटेल व वरिष्ठ नागिरक भी जंगल झांडी साफ करने में पसीना बहाते नजर आए।

सरपंच भागवतराम पटेल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी निस्तारी तालाबों में जल भराव का कार्य जारी है। इस कारण सभी तालाबों की साफ सफाई की जा रही है। खरखरा मोहंदीपाठ परियोजना से हर साल निस्तारी के लए पानी छोड़ा जाता है। उसे पानी से सभी तालाबों को भरने का काम किया जा रहा है। निकुम में कुल 8 तालाब है जिसमें से 5 तालाबों की सफाई हो चुकी है। इसमें पत्तियों और टहनियों जैसे मलबे को हटाना और उग आए जलीय पौधों को काटना शामिल है।