दुर्ग बस स्टैंड के पास चोरी का बाइक बेचते दो गिरफ्तार
भिलाई।जिले में लगातार चोरी की घटनायें घटित हो रही थी जिससे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की शीघ्र पतासाजी एंव माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हूये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा. पु. से ) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा (रा. पु. से ) के मार्ग दर्शन में एंव थाना प्रभारी श्री एस०एन० सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था टीम द्वारा चोरी के संदेही आरोपीयों पर सतत निगरानी रखी गई थी
दिनांक 18.07.2022 को थाना दुर्ग का पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी टाउन भम्रण में थी दौरान भ्रमण के विश्वसनीय मुखबीर से सुचना मिलने पर की 02 व्यक्ति गंजपारा निवासी के पास एक डिलक्स मो०सा० तथा एक एक्टीवा वाहन को बेचने के फिराक में न्यु बस स्टैण्ड वृन्दा ट्रेव्हल्स के पास खडे है जिनके पास वाहन है वह चोरी का वाहन होने का संदेह है सुचना पर पुलिस स्टाफ व गवाह न्यु बस स्टैण्ड दुर्ग पहुॅचे तो संदेही यमन गोड, रंजीत कंडरा निवासी गंजपारा दुर्ग को पकड़ कर हिरासत में लिया गया जिससे चोरी के संबंध में करने पर दिनांक 22.06.2022 को महेश्वरी ट्रेडर्स गंजपारा दुर्ग के पास मो०सा० वाहन कं पुछताछ सीजी 07 - बीजी-6914 को दोनो मिलकर चोरी करना तथा 15-20 दिन पहले एक्टीवा वाहन सफेद रंग को सोमनी क्षेत्र से दोनो मिलकर चोरी करना बताया आरोपी के यमन गोड के कब्जे से डिलक्स मो०सा० वाहन कं सीजी 07 - बीजी - 6914 तथा आरोपी रंजीत कंडरा के कब्जे से सफेद रंग का एक्टीवा वाहन 5जी को को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। मौके पर कार्यवाही करते हुए आरोपीयों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग प्र0आर0 83 नरेन्द्र सिंह राजपुत आरक्षक उत्कर्स सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी :-1. रंजीत कन्डरा पिता रमेश कण्डरा उम्र 20 साल साकिन गंजपारा बांधा तलाब शीतला मंदिर के पास दुर्ग थाना व जिला दुर्ग 2. यमन गोंड पिता दिलीप गोड उम्र 24 साल साकिन गंजपारा उडिया बस्ती दुर्ग थाना व जिला दुर्ग