नक्सलियों की सहयोगी विस्फोटक के साथ पकड़ाया

नक्सलियों की सहयोगी विस्फोटक के साथ पकड़ाया

बीजापुर। जिले में चलाए जा रहड़ माओवादी विरोधी अभियान के तहत सोमवार 18 जुलाई 2022 को थाना बासागुड़ा, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन पर पुतकेल, पोलमपल्ली हुई थी।  इसी अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा पुतकेल व तिम्मापुर के जंगल मे दो सन्दिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर एक नए एरोला सन्तोष, पिता मलैया, उम्र 35 वर्ष निवासी तिम्मापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर व दूसरा एरोला मलैया पिता समैया उम्र 55 वर्ष निवासी तिम्मापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर बताया।

पकड़े गए व्यक्तियों के पास रखे थैले से इलेक्ट्रिक वायर, 7 नग जिलेटिन, 4 नग कार्टेक्स वायर बरामद किया गया। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उसूर एलओएस कमांडर गंगाधर के बताये अनुसार उपरोक्त विस्फोटक समान उन्हें पहुंचाने जा रहे थे। इस मामले में अभी पूछ ताछ जारी है। पकड़े गए माओवादियों सहयोगियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। पकड़े गए सहयोगियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।