भिलाई के इस गैरेज में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली कारें, देखें VIDEO
भिलाई। सेक्टर-10 बी मार्केट स्थित एक कार गैरेज में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के अनुसार सेक्टर 10 B मार्केट में ऐजाज़ अहमद के कार गैरेज सामने रखे 6 कारों पर भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। भीषण आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन के 2 दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए कार गैरेज सामने रखे 6 कारों की आग पर क़ाबू पाया। आग पर क़ाबू पाने में 3 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया और आग को आस-पास के कारो व दुकानों की तरफ बढ़ने से रोक लिया जिससे एक बड़ा हादसा टला। इस आगजनी में लाखाें रुपए के नुकसान का अनुमान है। अग्निशमन टीम में दल प्रभारी शरद मेश्रम , विजय चतुर्वेदी, फायरमैन धर्मेन्द्र बंजारे ,नागेश मार्कण्डेय, मनोज सोनवानी, डीवहार, शारदा, युवराज , रूपेन्द्र शामिल थे।