बाम्बे सेल कपड़ा दुकान स्टेशन रोड दुर्ग से नगदी रकम, मोबाइल एवं कपड़े चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

मोहन नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

बाम्बे सेल कपड़ा दुकान स्टेशन रोड दुर्ग से नगदी रकम, मोबाइल एवं कपड़े चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलस ने बाम्बे सेल कपड़ा दुकान स्टेशन रोड दुर्ग से नगदी रकम, मोबाल एवं कपड़े चुराने वाले दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार दिनांक 11.03.2025 को प्रार्थी बबला इमरान पिता स्व इकबाल बबला उम्र 43 साल निवासी वार्ड नंबर 41 केलाबाडी सांस्कृतिक भवन के पास दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्टेशन रोड दुर्ग में बाम्बे सेल के नाम से कपड़ों का दुकान लगाकर व्यवसाय करता है। प्रार्थी हमेशा की तरह दिनांक 10.03.2025 के रात्री 10.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। उसी रात को दुकान में काम करने वाले लड़कें ने फोन करके बताया कि दुकान में चोरी हो गया है। सूचना पर प्रार्थी अपने दुकान बाम्बे सेल मे आया तो देखा गल्ले में रखे 6000 रुपए एवं अपने वर्कर विपिन के द्वारा उपयोग किया जा रहा मोबाइल एवं बेचने के लिए रखे लोवर 5 नग, टी शर्ट 5 नग कीमती करीबन 1500 रूपये कुल कीमती करीबन 11500 रूपये को कोई अज्ञात चोर दिनांक 10.03.2025 के मध्य रात्रि दुकान में प्रवेश कर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर क्षेत्र में पता तलाश दौरान आरोपी कनक साहू पिता मंगलु साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बांसपारा वार्ड नंबर 28 हनुमान मंदिर के पास दुर्ग, थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग एवं गोविंद यादव पिता बव्वा यादव उम्र 21 साल निवासी गैंदी डबरी वार्ड नंबर 13 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को पकडा गया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के पेश करने पर चोरी गए नगदी रकम, मोबाईल एवं कपड़ो को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :- 1. कनक साहू पिता मंगलु साहू उम्र 22 वर्ष साकिन बांसपारा वार्ड नंबर 28 हनुमान मंदिर के पास दुर्ग, थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग 
2. गोविंद यादव पिता बव्वा यादव उम्र 21 साल साकिन गैंदी डबरी वार्ड नंबर 13 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग