जवाबदेही से बचने पंचों का पब्लिसिटी स्टंट, सीसीटीवी फुटेज में खुलासा

महिला पंचों द्वारा लगाए सभी आरोप निराधार-सरपंच

दुर्ग। 13 मार्च को अखबारों में छपे निकुम पंचायत का एक खबर सुर्खियों में रहा। इसमें बताया गया कि सरपंच ने पहली बैठक में ही कुछ पंचों को बैठक से बाहर निकाल दिया, जिससे उन्हें घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ा। इस पर सरपंच भागवत राम पटेल का कहना है कि 5 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित 11 पंचों को कारण बताओ नाटिस जारी किया गया था। बैठक में जवाब मांगा गया तो सभी बाहर निकल गए। किसी ने इन पंचों को बाहर निकलने को नहीं कहा। इसका फुटेज भी सीसीटीवी में कैद हो गया है। यह महज जवाबदेही से बचने एक पब्लिसिटी स्टंट है। पंचों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। बता दें कि 3 मार्च को पंचायत भवन में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन सरपंच के नाना का निधन और उनके भाई के केंसर के इलाज के लिए वे इसमें शामिल नहीं हो सके। इस कारण सरपंच ने 5 मार्च को ग्रामीणों की मौजूदगी में सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें 11 पंच अनुपस्थित थे।