छह माह के बच्चे को जिंदा फेंका गया था तालाब में, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, जल्लाद कातिल पुलिस पकड़ से बाहर
दुर्ग। विगत 1 अप्रैल को नगपुरा क्षेत्र के एक तालाब में 6 माह के शिशु की शब बरामद हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गया है। इसमें कहा गया है कि बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई है। इसका मतलब किसी जल्लाद ने इस शिशु को जिंदा हालात में ही पानी में फेंका था। जल्लाद कातिल अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है। हांलाकि पुलिस की टीम आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आसपास के लोगों सहित सगे संबंधियों से पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि 31 मार्च की रात प्रार्थिया मालती यादव पति दिलीप यादव निवासी हिर्री ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह नगपुरा स्थित मायके में डिलीवरी कराने आई थी और नगपुरा में रहकर इलाज करा रही थी। रात्रि में प्रार्थिया अपने मां मुन्नी बाई के साथ शौच के लिए घर से बाहर गई थी। वापस आकर देखा तो उनका बच्चा बिस्तर पर नहीं था। तब मालती यादव अपने मां और भाई हीरेंद्र यादव को इसकी जानकारी दी। मिलने पर आस-पड़ोस एवं परिवार वालों के साथ खोजबीन की गई। नहीं मिलने पर नगपुरा चौकी में सूचना दी गई। पुलिस ने शुक्रवार की रात 363 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी में लगी हुई थी कि शनिवार की सुबह शिवनाथ नदी के तट नागपुरा बस्ती चौक से कोटनी वाले रास्ते में स्थित तालाब में बच्चे का मृत शव पाया गया था।