घर में लगी भीषण आग से सिलेंडर ब्लास्ट, सारा सामान जलकर खाक, देखें VIDEO

भिलाई। सोमवार की रात उतई थाना अंतर्गत सेलुद में उमेश देवांगन के घर भीषण आग लग गई। आग से घर का सारा समान जलकर खाक हो गया। वहीं घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग ने और भी विकराल रूप घारण कर लिया। सूचना मिलते ही अग्निशन की टीम मौके पर पहुंची और तीन गाड़ी पानी के सहयोग से आग पर काबू पाया। अग्निशमन टीम में  विजय चतुर्वेदी (दल प्रभारी), फायरमैन मनोज सोनवानी,  कुंजेश देशमुख,  रूपेन्द्र देशमुख, शारदा प्रसाद शामिल थे।