भिलाई में हुए हत्या के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। स्मृति नगर के गायक युवक की अपरहण कर हत्या मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 6 लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुका है।
ज्ञात हो कि दिनांक 17.10.2022 को चौकी स्मृति नगर थान सुपेला में सूचक नितेश डहरे उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया कि इनका भाई नीलेश डहरे जो कि स्मृति नगर कालोनी में रहता है। दिनांक 07.10.2022 से फोन रिसिव नहीं कर रहा है फोन बंद हो गया है। तब से अब तक कोई पता नही चला कि सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर पता
तलाश शुरू किया सूचक ने बताया कि नीलेश म्यूजिशियन है एलबम वगैरह बनाता है। पुलिस ने पता तलाश के दौरान आस-पास के लोगो व नीलेश के साथी मित्रो से पूछताछ किया पर कुछ भी पता नही चल पा रहा था। गुम इंसान की एक्टीवा भी गायब थी। मामले में कुछ संदेह होने से थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश भार्मा को अवगत कराया गया। मामले में किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए टेक्नीकल साक्ष्यों का सहारा लिया। निलेश की कॉल डिटेल निकलवाने पर उसके अवलोकन पर काफी अजीब चीजें देखने को मिले। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री डॉ. अभिशेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में 8 सदस्यी थाना सुपेला, चौकी स्मृति नगर की संयुक्त टीम का गठन कर पता तलाश में लगाया गया। टीम के द्वारा सिमगा के ग्राम कचलोन में ही केम्प कर घटना से जुड़े व सी.डी. आर. में मिले तथ्यों के आधार पर सूक्ष्य इन्वेस्टीगेशन हुए. मामले से जुड़े 6 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया सभी संदेही बहुत ज्यादा शातिर व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग थे। पूरे क्षेत्र में इनके नाम का खौफ था । बहुत मशक्कत के बाद 6 में से 3 आरोपी टूट गये और नीलेश को भिलाई से अपहरण कर लाकर हत्या कर देना कबूल किया। आरोपियों ने घटना कबूल तो कर लिया था परन्तु आरोपियों ने जो घटना का स्वरूप पुलिस को बताया वो पुलिस टीम को पच नही रही थी और न ही आरोपियो के निशानदेही पर मृतक का शव अथवा हथियार तथा कोई भी साक्ष्य बरामद नही हो पा रहे थे । पुलिस टीम के हाथ अब भी पूरी तरह से खाली थे। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली जिसके आधार पर आरोपियों से पुनः पूछताछ किये जाने पर आरोपियों ने घटना कबूल किया और बताया कि नीलेश से उक्त सभी आरोपियों का दोस्ती था। जो अपने फरारी के समय भी नीलेश के पास आकर ठहरते थे। टीम में आरोपियों के निशानदेही पर मृतक के शव का धड़ का भाग महासमुंद से करीब 150 कि.मी. दूर नेशनल हाईवे से लगे पहाड़ जंगल से बरामद कर लिया है। अन्य हिस्सो को अलग-अलग जगह नदी में फेंकना बताये है। जिसकी तलाश अब भी जारी है। आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी, चाकू व डंडे आदि पुलिस ने बरामद कर लिये है। घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार व मृतक की एक्टीवा भी आरोपीगण के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मामले में अब तक 06 मुख्य आरोपियों को दिनांक 03.11.2022 को किया गया था गिरफ्तार। कुछ संदेही की तलाश अब भी पुलिस कर रही है । जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। ज्ञात हो कि उक्त घटना में शामिल आरोपी मोण्टू व वरूण से मृतक नीलेश ने करीब 1,60,000 रूपये भी ले रखे थे साथ ही मोण्टू का एक एक्टीवा भी अपने पास रखा था, जो दे नही रहा था। जब भी ये एक्टीवा लेने जाते थे तो नीलेश पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी देता था। इसी बात से नाराज होकर मोण्टू जो कि एक कुख्यात अपराधी है ने अपने गैंग के वरूण, भोजराम व अन्य के साथ मिलकर किराये की एक अर्टिका कार बुक कर भिलाई आकर मृतक नीलेश को दिनांक 07.10.2022 को अपहरण कर ग्राम कचकोन (सिमगा) में एक नर्सरी में ले जाकर मारपीट कर हत्या किये हत्या करने के बाद मनीश निवासी कचलोन के घर लाकर मृतक के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग चार बोरों में भर कर अलग-अलग स्थानो पर डिस्पोज कर दिये। आरोपीगणों से पूछताछ उपरांत वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुख्यात आरोपी जिनके विरूद्ध आस-पास क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने से डरता है । इसने अपने जैसे ही एक अपराधियों की गैंग बना रखी है जो इसके जैसे ही कट्टर अपराधी है। आरोपियों के गैंग के कब्जे से अलग-अलग जगहो से 2 नग नकली पिस्टल, तलवार, चाकू, फरसा और कई अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किये गये है। जो संभवतः ये लोगो को डराने धमकाने व अपराध करने में उपयोग करते थे। आरोपीगण के पूरे गैंग पकड़े जाने से आस-पास के ग्रामवासियों ने खुले शब्दो में भिलाई पुलिस की प्रशंसा की है तथा राहत की सांस ली है।
प्रकरण में गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुनः श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी को निर्देशित कर 06 सदस्यों चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक युवराज देशमुख के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी के पता तलाश हेतु सिमगा रवाना किया गया था। टीम के द्वारा लगातार ऑपरेशन कर फरार आरोपी हरीश उर्फ राजा निषाद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने गोल मोल जवाब देकर घटना करने से मुंह मोड़ रहा था जिसे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर घटना को अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ घटित करना स्वीकार किया तथा मृतक नीलेश डहरे की हत्या करने में प्रयुक्त लोहे की पाईप एवं मृतक के शव को टुकड़े करने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व घटना के समय पहने हुए कपड़े को अपने घर के पटाव में छिपाकर रखना तथा मृतक नीलेश डहरे के मोबाईल को अपने घर के बाड़ी के बगल के कुंए में फेंकना बताया गया जिस पर मृतक के कब्जे से लोहे के पाईप, कुल्हाड़ी पहने हुए कपड़े को आरोपी के घर के पटाव से बरामद कर जब्त किया गया आरोपी द्वारा मृतक के मोबाईल को 35 फीट गहरे कुंआ जिसमें 25 फीट पानी भरा हुआ था पुलिस के पास विकट परिस्थिति निर्मित हो गई थी कि इतने गहरे कुए से मोबाईल को कैसे निकाला जाए पुलिस के द्वारा ग्रामिणों से मदद मांगी गई जिस पर ग्रामिणों ने सहयोग करने के लिए एकजुट होकर सामने आए और दो इलेक्ट्रीक मोटर पंप लगाकर कुएं के पानी को करीब तीन घंटे तक पंप के माध्यम से बाहर फेंककर खाली किया गया पानी खाली होने पश्चात् एक ग्रामीण को कुंए के नीचे उतारा गया जिन्होने मोबाईल को तलाश कर कुंए से बाहर निकालने पर मृतक नीलेश डहरे के मोबाईल को आरोपी से पहचान कराकर बरामद किया गया। प्रकरण में अन्य दो आरोपी अभिषेक एक्का एवं अभि उर्फ अभिषेक जंघेल को स्मृति नगर से गिरफ्तार किया गया इन दोनों आरोपी के द्वारा मृतक नीलेश डहरे के शव को टुकड़े को नदी में फेंककर बहाने में मदद किया गया था। प्रकरण में विवेचना जारी है।
अपराध क्र. 1101/2022 धारा 302,364,201, 120बी, 147, 148,342, 109 भादवि दिनांक 10.11.2022 को गिरफ्तार आरोपियों का नाम :
1. हरिश निषाद उर्फ राजा पिता श्री पीलाराम उर्फ गोविंद निषाद उम्र 24 साल निवासी ग्राम कचलोन, थाना सिमगा, जिला बलौदा बाजार (छ0ग0)
2. अभिषेक एक्का पिता स्व० अमलन एक्का उम्र 24 साल निवासी जिला जेल के पास कोरबा डार्दट, मकान नंबर एच/07, पोस्ट रिस्दी, जिला कोरबा (छ0ग0) हाल शंकराचार्य कालेज के पास हुको भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)
3. अभिषेक जंघेल पिता प्रेम कुमार जंघेल उम्र 24 साल निवासी गोपालपुर, थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव (छ0ग0) हाल पुष्पक नगर, प्रतिक निवास पीजी हास्टल भिलाई थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)