भिलाई में कांग्रेसियों ने किया ED का पुतला दहन, भाजपा के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
भिलाई। शिनवार को सुपेला घड़ी चौक में कांग्रेसियों ने ईडी का पुतला दहन किया। इस दौरान मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार शासन करने में विफल रही है और अब वह सरकारी एजेंसियों का राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल जिंदाबाद, भाजपा सरकार फेल है, इस दौरान पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी, पार्षद लालचंद वर्मा, संजीत चक्रवर्ती, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, पूर्व महापौर नीता लोधी, सरसीज घोष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।