प्रतिबंध के बाद भी चलती वाहन में बज रहा था DJ, भिलाई सुपेला पुलिस ने की कार्रवाई

प्रतिबंध के बाद भी चलती वाहन में बज रहा था DJ, भिलाई सुपेला पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। चलती गाड़ी में DJ बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। दुर्ग जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के साथ ही DJ संचालकों को ऐसा नहीं करने की समझाइश भी दी गई है। फिर भी कई DJ संचालकों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। आज मंगलवार को सुपेला थाना पुलिस द्वारा एक DJ वाहन को जब्त कर कार्रवाई की गई है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि सुपेला थाना क्षेत्र के रावणभाठा क्षेत्र में चलती वाहन पर काफी तेज आवाज में DJ बजाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए DJ वाहन को जब्त कर कार्रवाई की गई। तीन हजार रुपए का फाइन भी ठोका गया है।