आंध्रा समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान

श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति भिलाई का आयोजन

आंध्रा समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES

भिलाई। 2 फरवरी रविवार को डॉ. भीमराव अम्बडेरकर पार्क सेक्टर-1 भिलाई में श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति भिलाई (रुषि कुद्दा ग्राम) का मकर संक्रांति परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के करीब 350 लोग शामिल हुए। इस दौरान समाज के प्रतिभावन बच्चों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया।

श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति भिलाई अध्यक्ष के चिन्नाराव और जनरल सेक्रेटरी के जयप्रकाश ने बताया कि इस समिति को करीब 24 साल से  हो गए है। आंध्रा प्रदेश के कई निवासी भिलाई में निवासरत है। कार्यक्रम आयोजित कर समाज के प्रतिभावान बच्चाें सहित उत्कृष्ट कार्य कारने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि रविवार को समाज के सदस्य  छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में कार्यरत  ए. विजय कुमार को सम्मानित किया गया। वे फुटबॉल के प्लेयर है और भारत के लिए अपने टीम का केप्टन भी है।

इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल कर सम्माज को गौरवान्वित किया है। उनका सम्मान किया गया। साथ ही 27 बार ब्लड डोनेट करने वाले के. सनमुख राव,  अंडर-14 वालीबाल खिलाड़ी मास्टर रुद्राक्ष,  सहित बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले के. देवाशीष कक्षा 12वीं पीसीएस 88.8%, ए. युवराज कक्षा दसवीं 74%, एस. वैष्णवी कक्षा दसवीं 81.16%, के. पवित्र कक्षा आठवीं 78.4%, दी. सेजल अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में 3rd रैंक, भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारी के यादेश्वर राव को नेहरु पुरस्कार प्राप्त करने पर तथा एश किरण कुमार को छात्तिशगढ़ विद्युत वितरण कंपनी में कनिष्ठ यंत्री पद पर चयनित होने पर समाज की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज बच्चे, महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।