पत्रकारिता के नाम पर महादेव सट्टा चलाने वाले लंबे समय से फरार रविकांत मिश्रा गिरफ्तार, गोविंद चौहान की तलाश जारी
भिलाई। पत्रकारिता के नाम पर महादेव सट्टा चलाने वाले लंबे समय से फरार रविकांत मिश्रा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी गोविंद चौहान की तलाश जारी है। बता दें कि रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान के खिलाफ सितंबर 2024 में मामला दर्ज किया गया था। तब से दोनों आरोपी फरार थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि रवि मिश्रा और गोविंदा चौहान दोनों भिलाई में ही छिपकर रह रहे हैं। बताया जाता है कि रवि मिश्रा ने फरारी के दौरान ही एक लड़की से सगाई तक कर ली है। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। मंगलवार देर रात सुपेला पुलिस की एक टीम रवि मिश्रा के फ्लैट में पहुंची और उसे वहां गिरफ्तार कर थाने लाई।
गौरतलब हो कि थाना सुपेला के अप ० क्रं0-1026/2024 धारा 318 (4), 319 (2), 61(2), 111 बी०एन०एस० के तहत दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज है। प्रार्थी धीरज महतो ने थाना सुपेला में उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया है कि प्रार्थी धीरज महतो इंदिरा नगर गदा चौक, सुपेला भिलाई में रहता है, चाय दुकान चलाता है, उसका मित्र मुकेश तांडी पुरानी बस्ती रावणभाटा सुपेला में रहता है। वे दोनों, गोविदा चौहान को पूर्व से जानते पहचानते है। आवेदक गोविंदा चौहान उन लोगों को वर्ष 2023 में बोला कि तुम लोगों को भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं में लाभ दिलवायेगा। उसके लिए तुम लोगों को खाता खुलवाना पडेगा, जिससे वह और उसका मित्र खाता आईडीएफसी बैंक में खुलवाये। आवेदक गोविंदा चौहान तथा रविकांत मिश्रा ने उनके पासबुक व एटीएम लेकर चले गये और बोले कि इसे हम लोग सिस्टम में अपडेट करवाकर वापस कर देगे, उसके कुछ दिन बाद दोनों उनके पास आये और बोले कि तुम्हारे खाते में लगे फोन नम्बर से सिस्टम में अपलोड नहीं हो रहा है, तुम लोगों को हम लोग नया मोबाईल नंबर दे रहे है, उसे अपने खाते में अपडेट करवाकर दो।
गोविंदा चौहान बोला, नया नंबर मेरे द्वारा दिया जा रहा है, उसको खाता में अपडेट करवाकर देना पडेगा, फिर उनके द्वारा सिस्टम में अपलोड करने के बाद, हम तुम्हारा पासबुक, एटीएम व नया नंबर वापस कर देंगे। फिर वे लोग उनके द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर को बदलवाकर बताये। उसके कुछ महीने बाद उन लोगों ने गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा से अपना खाता पास बुक एवं एटीएम मांगा तो उनके द्वारा टालमटोल की गयी। उनके द्वारा टालमटोल करने पर उन लोगों को शक होने पर आईडीएफसी बैंक नेहरनगर जाकर प्रार्थी का खाता क्रं० 10151043516 एवं मुकेश तांडी का खाता क्रं०- 10157899480 के संबंध में बैंक अधिकारियों से जानकारी लिये जाने पर बताया कि तुम्हारे खाते में लाखों रुपये का अवैध तरीके से लेनदेन हुआ है, इसलिए आप लोगों के खातों को मुम्बई ब्रांच ने होल्ड किया है, तब उन्हें पता चला कि गोविंदा चौहान व रविकांत मिश्रा द्वारा उनके खाते में मोबाईल नंबर बदलकर षडयंत्रपूर्वक धोखाधडी कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित कर दुरुपयोग किया गया है।
क्या है मामला
सुपेला पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी गोविंदा और उसके साथी रविकांत ने आइडीएफसी बैंक में अलग-अलग चार नाम से फर्जी खाते खुलवाए। इसमें करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। दोनों पत्रकारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सुपेला थाना में दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि चाय बेचने वाले का बैंक में खाता खुलवाकर करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किए है। अपराध दर्ज होने के बाद दोनों फरार है, जिसकी तलाश सुपेला पुलिस द्वारा की जा रही है। सुपेला पुलिस ने 318(4)-BNS, 319(2)-BNS, 61(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
सुपेला थाना से मिली जानकारी के अनुसार चाय बचने वाले एक शख्स व उसके साथी के नाम पर फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने भिलाई के दो कथित पत्रकारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दोनों ने मिलकर चाय वाले व उसके साथी का अलग- अलग बैंक एकाउंट खुलवाया और उसमें 80 और 85 लाख यानी 1 करोड़ 65 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है।इस मामले शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर सुपेला निवासी धीरज महतो (22 साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दोस्त रावणभाठा निवासी मुकेश तांडी (22 साल) दोनों दोस्त है। दोनों ने शिकायत की है कि वह जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य अस्पताल के पास चाय गुमटी चलाता है। इनका परिचय गोविंदा चौहान व रविकांत मिश्रा से था। 2023 में गोविंदा चौहान और उसके साथी रविकांत मिश्रा ने दोनों से कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाउंगा।इसके लिए दोनों को बैंक एकाउंट खोलाना पड़ेगा।सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के चक्कर में आकर आईडीएफसी बैंक में दोनों ने खाता खुलवा लिया। 9 इस बीच गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने कहा कि दोनों का बैंक खाता और एटीएम ले जाना पड़ेगा। क्योंकि बैंक खाता को सिस्टम में अपडेट करना होगा। इसके बाद दोनों धीरज और मुकेश दोनों का बैंक एकाउंट डिटेल और एटीएम लेकर चले गए। धीरज और मुकेश ने अपने बैंक खाता में मोबाइल नम्बर को अपडेट करा दिया।कुछ दिन बीत गए, लेकिन गोविंदा और रविकांत ने बैंक खाता और एटीएम नहीं लौटाया।धीरज महतो व उसका दोस्त जब भी अपना एटीएम मांगते तो वे टालमटोल करने लगे। इसके बाद दोनों को शक हुआ वे बैंक पहुंच गए। एकाउंट के बारे में बैंक प्रबंधन से जानकारी लेने पर पता चला कि उनके खातों ने लाखों रुपए लेन देन किया जा रहा है। इसके कारण मुंबई ब्रांच ने बैंक एकाउंट को होल्ड कर दिया है। यह सुनकर दोनों को होश उड़ गए। इसके बाद धीरज और मुकेश के खाते में हुए ट्रांजेक्शन से बता चला कि गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा दोनों के खातों से कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। इनके माध्यम से गोविंदा के खाते में 80 लाख और रविकांत मिश्रा के खाते में 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।