दुर्ग जिले में फिर हादसा, चाइनीज मांझे से मरते-मरते बचा युवक, देखें VIDEO
भिलाई। 14 जनवरी को दुर्ग जिला सहित पूरे देश में धूमधाम से मकर संक्रांति मनाई गई। पतंगबाजी भी खूब हुई। दुर्ग जिले में फिर एक युवक चाइनीज मांझे के कारण घायल हो गया। जिला प्रशासन के कार्रवाई का भी कोई असर व्यापारियों पर नहीं दिख रहा। आज भी खुलेआम चाइनीज और नायलॉन मांझा बेजा जा रहा है।
मंगलवार को फरीद नगर भिलाई निवासी 28 वर्षीय फिरोज खान किसी काम से हावर ब्रिज से पावर हाउस की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक पतंग कटकर आया और उसमें लगे चाइनीज मांझा युवक को घायल कर दिया। युवक ने बाइक रोक कर देखा तो खून निकल रहा था। घायल युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। जहां उनके आंख और नाक के ऊपर कई टांके लगे। उनका आंख बाल बाल बच गया। कुल मिलाकर जब तक जिला प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता तब तक चाइनीज मांझे के कारण लोग यू ही घायल होते रहेंगे।