इस धर्मशाला में एक ही परिवार के चार लोगों की मिली लाश
मेहंदीपुर। देहरादून के एक परिवार के चार लोगों की संदिग्ध हालात में शव मिला है। ये परिवार देहरादून से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शनों के लिए पहुंचे हुए थे। मृतकों में दंपती और उनके पुत्र व पुत्री शामिल हैं।
राजस्थान पुलिस ने शवों की पहचान होने के बाद मंगलवार को घटना के संबंध में देहरादून पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान रायपुर के बांगखाला चकतुनवाला के सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52 साल), उनकी पत्नी कमलेश (48 साल), पुत्री नीलम उपाध्याय और पुत्र नितिन उपाध्याय के रूप में हुई है। परिवार देहरादून से चार दिन पहले निकला था। बताया जा रहा है कि रामकृष्ण धर्मशाला में कमरा नंबर 119 में कर्मचारी सफाई करने पहुंचा था। उसने देखा कि कमरे में दो लोग अचेत अवस्था में बेड पर और दो जमीन पर पड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सकों को बुलाया तो उन्होंने सभी को मृत घोषित कर दिया। कुछ के मुंह से झाग निकल रहे थे।