शोक संदेश: नहीं रहे आशीष मोहलदार

शोक संदेश: नहीं रहे आशीष मोहलदार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ऑक्सीजन प्लांट 2 के कर्मचारी तथा छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के सदस्य खुर्सीपार सुभाष नगर भिलाई निवासी आशीष मोहलदार (55 वर्ष) का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया गया। वे श्रीमती बीना मोहलदार के पति तथा अबीर मोहलदार के पिता थे । उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने दी है।