शास्त्री अस्पताल सुपेला में पुरुषों ने कराए नसबंदी ऑपरेशन
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1
भिलाई। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21.11.2024 से 4.12.2024 तक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में एवं डॉ. पियाम सिंह शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी सुपेला भिलाई के नेतृत्व में 2 दिसंबर को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन शहरी परिवार कल्याण स्वास्थ्य केंद्र सुपेला में किया गया।
इसमें 9 पुरुषों का नसबंदी किया गया। सर्जन डॉ. वाई के शर्मा द्वारा सफल पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान BETO हितेंद्र कोसरे, भिलाई BETO राजेंद्र डाहरे, रिसाली सेक्टर सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं समस्त स्टाफ सहित मितानीनो का पूर्ण रूप से शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा।