VIDEO शारदा सिन्हा नहीं, देवदास बंजारे के नाम से जाना जाएगा कुरूद का नटका तालाब, विवाद का वीडियो हुआ वायरल

वैशाली नगर विधायक द्वारा धमकाने वाली वायरल वीडियों की पूरी सच्चाई

भिलाई। वैशाली नगर के बीजेपी विधायक रिकेश सेन द्वारा एक युवक के जबड़ा पकड़ कर धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि कुरूद गांव के नकटा तालाब का नामकरण स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम करण का विरोध कर रहे ग्रामीणों से विधायक रिकेश सेन द्वारा धमकाया गया, लेकिन इस वीडियों के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। 

जानकारी के अनुसार वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने कुरूद स्थित नटका तालाब का नाम  बिहार कोकिला स्व. शारदा सिन्हा के नाम पर रखने की घोषणा की थी, लेकिन ग्रामीण चाहते हैं कि उस तालाब का नाम छत्तीसगढ़ के कलाकार स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम से होना चाहिए। ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद उक्त तालाब का नाम अंतरराष्ट्रीय पंथी नित्य स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके बाद तालाब का नाम लिखे हुए नाम को मिटाया गया।

वायरल वीडियो की सच्चाई

जानकारी के अनुसार नटका तालाब का नाम स्व. शारदा सिन्हा पर रखे जाने की घोषणा वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन द्वारा की गई थी। इस घोषणा के बाद ग्रामीणों और विधायक रिकेश सेन के बीच चर्चा के बाद कुरूद के नटका तालाब का नाम अंतरराष्ट्रीय पंथी नित्य स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। विधायक रिकेश सेन ने ग्रामीणों से स्वर्गीय देवदास बंजारे के मूर्ति स्थापना की भी बात कही। कुरूद के पार्षद अजय साहू ने भी विधायक को स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम से तालाब का नामकरण करने लिखीत में दिया। आज गुरुवार को दाेपहर करीब 12 बजे पार्षद अजय साहू ने विधायक से चर्चा करने क्रांति सेना के कुछ लोगों को अपने साथ लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे। इसमें चर्चा के दौरान एक युवक ने तालाब के नामकरण का मुद्दा यूपी-बिहार और छत्तीसगढ़ी का रूप देना लगा। इस पर विधायक नाराज होकर युवक को बोला कि इस छोटे से मामले को यूपी-बिहार और छत्तीसगढ़ी का मुद्दा न बनाए। इस दौरान कुछ देर तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा और इसका वीडियो वायरल हो गया।