बजरंग दल ने छावनी थाना का किया घेराव, जय श्री राम बोलते हुए निकाली विशाल रैली

बजरंग दल ने छावनी थाना का किया घेराव, जय श्री राम बोलते हुए निकाली विशाल रैली

भिलाई।   जय श्री राम बोले जाने पर अखबार के हॉकर पर किए गए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भिलाई द्वारा पावर हाउस छावनी थाने का घेराव किया गया। सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने आगे मामले में विशेष जांच करके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कैंप 1 सुभाष चौक स्थित गली जहां 'जय सियाराम' बोलने पर सुखदेव पर जानलेवा हमला हुआ, उस क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्री राम के नारों के साथ पैदल रैली निकाली गई।


थाना घेराव के दौरान बजरंग दल के रवि निगम ने बताया कि आरोपी कन्वर्टेड मुस्लिम मनोज 'उर्फ राजा' की गिरफ्तारी हो चुकी है, किंतु उसके खिलाफ कड़ी जांच की मांग की गई है। साथ ही पेपर हाकर सुखदेव को सुरक्षा प्रदान करने की बात भी कही गई है। यह घटना 9 अगस्त की है, जिसमें कृष्णा नगर श्याम चौक लोधी पारा निवासी सुखदेव चौरागडे , पिता प्रेमलाल चौरागडे जो कि लगभग 35 वर्षों से अखबार बाटने का काम कर रहा है, रोज की तरह वह दिनांक 9-08-2022 को सुबह करीब 8:30 बजे के आस पास वार्ड 35 प्रगतिनगर केम्प -1 मेन्टनेन्स आफीस के बगल वाली गली के अन्दर पेपर देने जाते हुए एवं अपनी आदत के अनुसार जय सियाराम जय सिया राम बोलते हुए जा रहा था। तभी वही का रहने वाला मुस्लिम व्यक्ति राजा जो पूर्व में हिंदू मनोज था, वह जय श्री राम सुनकर सुखदेव पर जानलेवा हमला किया। तलवार लेकर दौड़ाया और बोला कि 'आज के बाद दोबारा इधर आकर जय सियाराम कहेगा तो तेरे दो टुकड़े कर दूंगा'। कहते हुए दौड़ाया। किसी तरह सुखदेव जान बचा कर भागा, सुखदेव पिछले 35 वर्षों से पेपर बाटने का कार्य कर रहा है। कभी ऐसी परिस्थिति नही आई, इसलिए विशेष जांच होना बहुत आवश्यक है।
  रवि निगम ने बताया कि आरोपी युवक कई वर्षों से धर्मांतरण कराने का काम कर रहा था, एवं लोगों के साथ अंधविश्वास जादू टोटका करके ठगी का काम करता था। इसकी पत्नी द्वारा पूर्व में भी सुखदेव जी को धमकी दिया गया था। हिंदू धर्म एवं जय श्री राम के प्रति हीन भावना हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा, इस तरह के कुप्रयासों से हिंदू समाज डरने वाला नहीं, अब लड़ने वाला है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्ग विभाग के रवि निगम , मातृशक्ति ज्योति शर्मा, प्रवीण सोनी, राजा बंजारे, कमल साव, अनिल बेहरा, दीपक कुलकर्णी, योगेश वर्मा, उत्तम सिंह, रुद्र मिश्रा, रितिक सोनी, विक्रम ध्रुव, आतिश गौर, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे ।