VIDEO डोनाल्डट्रम्प के जीत का ऐलान, सुनिए ट्रम्प ने विजय भाषण में क्या कहा

राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बीच डोनाल्ड ट्रंप का पहला संबोधन

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्डट्रम्प पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण देने के लिए मंच पर आए। राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मेरा सभी को धन्यवाद, अब हम देश को मजबूत करेंगे। छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के चुनाव में जीत दर्ज की है। मौजूदा कांग्रेस में उनकी संख्या पांच से बढ़ गई है। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया।

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्डट्रम्प ने कहा कि यह एक ऐसा आंदोलन है जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा। सच कहूँ तो, मेरा मानना ​​है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ। अब, यह महत्व के एक नए स्तर पर पहुँचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है...हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं, अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। हमने आज रात एक कारण से इतिहास रचा और वह कारण सिर्फ़ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है। 

ट्रंप ने फ्लोरिडा में समर्थकों से कहा कि 'मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं। ऐसी राजनीतिक जीत पहले कभी नहीं देखी गई।' भारी जीत की कगार पर खड़े रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और इसे अमेरिकी लोगों की शानदार जीत बताया। दरअसल, 78 वर्षीय ट्रंप को फिलहाल 267 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की जानकारी है। यह 270 के जादुई आंकड़े से तीन कम है। वहीं, उनकी प्रतिद्वंद्वी मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ पीछे चल रही हैं। 

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये 

https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM