भारतीय छात्रों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात, 1.25 लाख वीजा जारी कर तोड़े सारे रिकॉर्ड
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी दूतावास ने इस बार 1.25 लाख भारतीय छात्रों को वीजा जारी कर अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकी विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इसकी जानकारी दी है। भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा बैकलॉग जारी करने में देरी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्राइस ने स्वीकार किया कि देरी हुई है, लेकिन भारत में हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने एकल में जारी किए गए छात्र वीजा की संख्या के लिए अपना सवर्कालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। वित्तीय वर्ष 2022 में हमने लगभग 1,25,000 छात्र वीजा जारी किए हैं।
वीजा को तेजी से संसाधित करने में अमेरिकी प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए, प्राइस ने कहा कि हमने इस महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए अमेरिकी विदेश और सेवा कर्मियों की भर्ती को दोगुना कर दिया है। वीजा प्रसंस्करण अनुमान से अधिक तेजी से ठीक हो रहा है और आने वाले वर्षों में हम पूर्व-महामारी प्रसंस्करण स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं। इससे पहले, अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नवंबर 2022 में भारत में विश्वास जताया था और कहा था कि नई दिल्ली को 2023 तक वीजा की संख्या में चीन को पीछे छोड़ने की उम्मीद है और मेक्सिको के बाद वीजा जारी करने में दूसरे स्थान पर होगा।