दो बार नोटिस के बाद भी अब तक नहीं हट पाया सुपेला स्थित शराब दुकानें

दो बार नोटिस के बाद भी अब तक नहीं हट पाया सुपेला स्थित शराब दुकानें

भिलाई। आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा 13 सितंबर और 30 सितंबर को नगर निगम भिलाई को नोटिस जारी करने के बाद भी सुपेला से शराब दुकानों को अब तक स्थानांतरित नहीं किया गया है। इससे स्थानिय लोगों में काफी आक्रोश है। युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप सुपेला स्थित शराब दुकानों को शीघ्र स्थानांतरिक करने की मांग की। 
इसी परिपे्रक्ष में युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी नगर निगम भिलाई के आयुक्त से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया।  युवा शक्ति संगठन द्वारा शराब दुकान को अनयंत्र हटाने स्थल की मांग को लेकर भिलाई नगर पालिक निगम के आयुक्त एवं महापौर को ज्ञापन सौंपकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार जारी किए गए पत्र के संदर्भ में अवगत कराया गया। वहीं आम जनता सहित युवा शक्ति संगठन व व्यापारियों द्वारा सुपेला से शराब दुकानों को हटाने किए गए विरोध प्रदर्शन व आंदोलन से भी अवगत कराया गया। इस पर निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर शराब दुकानों को शीघ्र स्थानांतरित का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन सौपने वालो में युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन, शारदा गुप्ता, पारष जंघेल, अमोल साहू ,मुकेश अग्रवाल, जुनेब खान, पिंकू तिवारी, सुनील शर्मा, कृष्णा टण्डन उपस्थित थे।