राजीव गांधी किसान न्याय योजना से कृषक हुए लभावनवित

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से कृषक हुए लभावनवित

दुर्ग जिला के धमधा ब्लॉक के अन्तर्गत  ग्राम मुर्रा, साखरा, पंचदेवरी तथा नर्धा के किसानों ने कृषि विभाग एवं रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत सुगंधित धान जो किसान को निशुल्क वितरित किया जाना है उसके बारे आने वाले मापदंड को विस्तृत रूप से श्री लहरे जी ने विस्तृत रूप से बतलाया साथ ही लहरे जी ने राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा चल रहे खाद, बीज, कृषि यंत्रो जैसे की रोटावेटर, स्प्रेयर तथा अन्य आदनो पर चल रहे सब्सिडी तथा  योजना से किसानो को अवगत कारया !  इस प्रकार के चल रहे सब्सिडी तथा योजना को लहरे जी कृषि विभाग ने मल्टी लोकेशन ऑडियो काँफ्रेंस के माध्यम से धमधा ब्लॉक के 5 गॉव के 40  किसानों को  विस्तृत जानकारी दी गई जिससे किसान भाई और बहने लाभान्वित होकर  सब्सिडी तथा योजना का लाभ उठा सके। रिलायंस फाऊंडेशन से जिला मैनेजर  भूपेंद्र साहू,  श्री मिथलेश साहू कृषि विशेषज्ञ रिलायंस फाउंडेशन, प्रोग्राम सपोर्ट डायमन साहू बताए    कि किसान भाई सुबह 9:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक रिलायंस फाऊंडेशन की टोल फ्री में कॉल करके  किसान भाई मौसम की जानकारी या कृषि संबंधित समस्या का निदान हमारे निः शुल्क हेल्पलाइन नंबर  1800-419-8800 में कॉल कर ले सकते है।