हुडको में विश्व संगीत दिवस तथा नाट्य मंचन 24 व 25 को, 200 कलाकार देंगे प्रस्तुति
दिवंगर कलाकार बज्रदीपन दासगुप्ता तथा के गोविंद राव को समर्पित है आयोजन
भिलाई। कला-साहित्य अकादमी तथा रवींद्र निकेतन, हुडको कालीबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व संगीत दिवस तथा प्रतिमाह नाट्य मंचन का आयोजन रवींद्र निकेतन हुडको कालीबाड़ी के दुर्गाबाड़ी मंच पर 24 तथा 25 जून को किया गया है। यह आयोजन सम्पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त दिवंगत कलाकार द्वय बज्रदीपन दासगुप्ता तथा के गोविंद राव को समर्पित है। विश्व संगीत दिवस के अंतर्गत 11 से 14 जून के मध्य लघु सांगीतिक कार्यशाला जिसमें इकतालीस प्रतिभागी शामिल रहे तथा 21 को रचनात्मक सांगीतिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त चार वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इसी शृंखला में 24 जून को दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि पश्चात समूह, युगल तथा एकल गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं 25 जून को नाटक समर के मंचन पश्चात कराओके गायन की प्रस्तुति होगी।
यह उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में अंचल के लगभग 200 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। विभिन्न संस्थाओं जैसे इप्टा, छन्नों छाड़ा समूह, उढऩचंडी, ताल, रवींद्र निकेतन हुडको ग्रुप, गीतवितान, आरजू ग्रुप, कला निकेतन, स्मृति नगर, कार्यशाला के कलाकार, सरगम ए म्यूजिकल ग्रुप, जे एम सी लाइव बैंड, इम्पा म्यूजिकल ग्रुप, शाहिद-आरिफ़ ऑर्केस्ट्रा,आराधना म्यूजिकल ग्रुप, डॉल्फिन म्यूजिकल ग्रुप,जेना सेलीब्रेशन (मोनालिका-अनुराग) तथा चालीस कराओके गायन की एकल, युगल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां होंगी। उल्लेखनीय है कि रवींद्र निकेतन, हुडको कालीबाड़ी समिति ने सम्पूर्ण आयोजन के लिए स्थल को नि:शुल्क प्रदान किया है।
सम्पूर्ण आयोजन का मार्गदर्शन एवं आयोजन अकादमी के सोनाली सेन, मनीषा मल्होत्रा, शक्ति पद चक्रवर्ती, बबलू विश्वास, डॉक्टर मनोज खन्ना, जय प्रकाश नायर, विभाष उपाध्याय, मणिमय मुखर्जी, श्रवण कुमार,साई चक्रवर्ती ,सुकांत खारा,अनुपम भट्टाचार्य,डॉक्टर थॉमस सैम्युअल, रणदीप बैनर्जी, पार्थो चक्रवर्ती, देवब्रत मजूमदार, सी चलपती राव, बी डी आमोश, गौतम श्रीवास , प्रशांत पांडा द्वारा किया गया है।