शहर में बंद पड़े है वाटर कूलर, प्यास बुझाने भटक रहे राहगीर, उधर निगमकर्मी बता रहे लू से बचने के उपाय

शहर में  बंद पड़े है वाटर कूलर, प्यास बुझाने भटक रहे राहगीर, उधर निगमकर्मी बता रहे लू से बचने के उपाय

 भिलाई। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए एक ओर जहां मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया तो वहीं  भिलाई नगर निगम क्षेत्र में कई वाटर कूलर ऐसे हैं जो देखरेख के अभाव में जर्जर होकर बंद पड़ा है। वाटर कूलर  बंद होने के कारण राहगीरों को पीने के पानी के लिए भटकते देखा जा सकता है। कई वाटर कूलर ऐसे भी है जिसमें पानी तो है मगर नल नहीं है। 
एक ओर जहां नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लू से बचने की जानकारी दी जा रही है तो वहीं जर्जर व बंद पड़े वाटर कूलर पर किसी अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है।