वार्डों में शिविर लगा तो सोती रही जनता, अब आधार कार्ड अपडेट कराने ईंट-पत्थर रख रात्रि 2 बजे से लगा रहे लाइन
जोन कार्यालयों व आधार सेवा केन्द्रों में भीड़ बढ़ने से कर्मचारियों का बढ़ा तनाव
भिलाई। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नगर निगम भिलाई सहित जोन कार्यालयों व आधार सेवा केन्द्रों में लोगों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ अधिक होने के कारण कई लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। लोग रात के 2-3 बजे से ही लाइन लगाना शुरू कर देते हैं तो कई लोग ईंट-पत्थर में अपना नाम लिख छोड़ जाते हैं। आधार सेवा केन्द्र व जोन कार्यालयों में भीड़ अधिक होने के कारण वहां के कर्मचारी भी परेशान और तनाव में हैं। उन्हें आधार अपडेट करने के लिए ओवर टाइम भी करना पड़ रहा है।
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट के लिए स्थानीय प्रशासन शिविर लगाया गया था। सभी वार्डों में लगाए गए शिविर में अधिक संख्या में उपस्थित होकर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा आम जनता से कई बार अपील भी की गई थी, लेकिन शिविर में पहुंचे लोगों की संख्या काफी कम थी। अब जैसे ही लोगों को जानकारी मिली कि बिना आधार कार्ड अपडेट के जुलाई माह से उचित मूल्य की दुकानों से राशन नहीं मिलेगी, वैसे ही निगम के जोन कार्यालयों, आधार सेवा केन्द्रों में आधार कार्ड अपडेट करने अचानक से लोगों की भीड़ जुटने लगी है। भीड़ ऐसा कि कई लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। सभी जगह खचाखच भीड़ देखने मिल रही है। आलम यह है कि मुक्तिधाम आजाद चौक स्थित आधार सेवा केन्द्र में लोग रात के 2-3 बजे से ही लाइन लगाना शुरू कर देते हैं। कई लोग तो र्इंट व पत्थरों में अपना नाम लिखकर चले जाते हैं।
एक आधार अपडेट करने लगता है 10-15 मिनट का समय, इसलिए करीब 35 हो पाते हैं अपडेट
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में आधार अपडेट करने के लिए तीन सेटअप, जोन-1 में एक सेटअप, जोन-2 में दो सेटअप, जोन-3 में दो सेटअप, जोन-4 में एक सेटअप तथा जोन-5 में दो सेटअप लगाए गए हैं जिसमें आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करने के लिए बेस्ट फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग डिवाइस आदि शामिल हैं। एक व्यक्ति के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए 10 से 15 मिनट का समय लगता है। इस प्रकार दिन भर में एक सेंटर में करीब 30 से 35 आधार कार्ड ही अपडेट हो पाते हैं।